हरिद्वार। हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य एक बार फिर अधर में लटक गया है फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी आरसीसी ने ठेकेदारों का पेमेंट नहीं किया है जिससे नाराज ठेकेदारों ने श्यामपुर स्थित कंपनी के प्लांट के गेट पर अपने वाहन खड़े करके कामकाज को ठप कर दिया है ठेकेदार पिछले कई दिन से कंपनी के अधिकारियों से पेमेंट किए जाने की मांग कर रहे थे लेकिन बार-बार कहने के बावजूद भी कंपनी ने उनका पेमेंट नहीं किया है जिससे नाराज होकर ठेकेदारों ने कंपनी के गेट की आवाजाही वाहन खड़े करके बंद कर दी है कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे ठेकेदारों ने का कहना है कि जब तक कंपनी उनका बकाया पेमेंट नहीं करती है तब तक प्लांट को चलने नहीं दिया जाएगा । वही प्लांट के जीएम एसके सिंह का कहना है कि उच्च अधिकारियों से बातचीत की जा रही है भुगतान संबंधी मांगों को भी हेड ऑफिस में अवगत करा दिया गया है जल्द ही वार्ता करके समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाएगी। प्रदर्शनकारियों में देवेंद्र सिंह ,रविंद्र सिंह, संजय सिंह ,हरीश ,इकरार ,अर्जुन ,देवराज , किशन लाल, रामप्रसाद ,त्रिलोक सिंह आदि शामिल रहे,
हरिद्वार नजीबाबाद फ़ॉर लेन का कार्य फिर अधर में, पेमेंट ना होने से ठेकेदारों ने रोका काम