हरिद्वार पुलिस ने किया आम के बाग़ में हुई हत्या का खुलासा 


हरिद्वार : दो दिन पूर्व हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर गांव में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश जारी है। बहादराबाद थाने में हत्या का खुलासा कर हरिद्वार एसपी सिटी ने बताया कि नावेद नाम के युवक से मृतक आरिफ का झगड़ा हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए इसने आरिफ को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। नावेद और उसके दो साथियों की गिरफ़्तारी हो गई है और फरार तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा और दो मोटरसाइकिल बरामद की है।