हरिद्वार। उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री व् हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज गुरूवार को हरिद्वार पहुंचे। जहाँ उन्होंने कुम्भ कार्यो में तेजी लाने के लिए अधिकारियो को जरुरी दिशानिर्देश दिए। हरिद्वार पहुंचे सतपाल महाराज ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि रेत बजरी आदि खनन सामग्री उपलब्ध ना होने की वजह से सिंचाई विभाग के कार्य प्रभावित हो रहे है इसलिए उन्होंने हरिद्वार जिलाधिकारी को इस समस्या का जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। वही सतपाल महाराज ने स्वीकार किया कि उत्तराखंड में इतनी तादाद में प्रवासी लौटेंगे ये उन्होंने भी नहीं सोचा था। उन्होंने ये भी कहा कि हर इतनी बड़ी संख्या में प्रवासियों के लौटने के बाद उनकी स्क्रीनिंग से लेकर इलाज तक का काम उनकी सरकार कर रही है लेकिन हर चीज की एक लिमिट भी होती है।
इतने प्रवासी लौटेंगे यह हमने भी नहीं सोचा था: सतपाल महाराज
• VIKAS CHAUHAN