खबर का असर,मन्दिर प्रांगण में बन रहें भण्डारे में आज रखा गया सोशलडिस्टेंसिगं का पूरा ख्याल


हरिद्वार। खबर का असर।  हमारे द्वारा खबर लिखने बाद, भण्डारे में निमय कड़े कर दिए गये। प्राप्त जानकारी की अनुसार जिस मन्दिर में भोजन बन रहा है उसके अन्दर केवल छह लोगों को जाने की अनुमति दी गयी ताकि मन्दिर में अनावश्यक भीड़ ना पाये और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन ​किया जा सकें।


खबर :—


https://mayakathan.page/article/lok-doun-mein-chal-rahen-bhandaaron-mein-tode-ja-rahen-soshaladistenseeng-ke-niyam/SDR1Z1.html



अभी हाल ही में उक्त मन्दिर परिसर पर लॉक डॉउन के दौरान पूजा पाठ किए जाने का फोटो वाइरल हुआ था जिसको लेकर हमारे द्वारा खबर छापी गयी जिसके बाद मन्दिर परिसर में चल रहें भण्डारे के आयोजकों ने कड़ा रूख अपनाते हुए मन्दिर के अन्दर एक बार में मात्र छह लोगों के आने को अनुमति दी गयी ताकि कोविड—19 से बचाव के नियमों का पालन किया जा सकें और सामजिक कर्तव्यों का भी निर्वहन होता रहें।