कोरोना काल मे पर्यटन पर निर्भर कारोबारियों की सुध ले उत्तराखंड सरकार- विभाष मिश्रा


हरिद्वार: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बंद होने से सबसे ज्यादा यहाँ का पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हुआ है। जहां इन दिनों उत्तराखंड में ये पौराणिक यात्रा अपने चरम सीमा पर होती थी तो वही आज लॉक डाउन के चलते चारधाम यात्रा पर ब्रेक लगा हुआ है। इसी के चलते होटल और टूरिस्म इंडस्ट्री काफ़ी दबाव में है। होटल व्यवसाइयों पर मंदी की मार झेल रहे है उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। हरिद्वार के होटल व्यवसायी विभाष मिश्र का कहना है कि ये यात्रा काल है इस वक़्त हर साल उत्तराखंड में यात्रियों की भारी भीड़ रहती थी लेकिन इस वर्ष यात्रा ठप हो गयी है। इस उद्योग से जुड़े लाखों लोग आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। किंतु हमारी कोई सुध नहीं ले रहा है। विद्युत वितरण कंपनियों को तो 90000 करोड़ की भुगतान गारंटी सरकार ने दे दी लेकिन कोरोना के कारण अब तक 5 लाख करोड़ से ज्यादा के घाटे तले दबे पर्यटन, टूर ट्रेवल्स उद्योग के लिए कोई राहत नही दी।