कोरोना काल में अपनी जान गवाने वाले कोरोना योद्धाओं के परिजनों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग


हरिद्वार। कोरोना वायरस की अंतरराष्ट्रीय महामारी के दौरान जन सेवा कर रहे देश के कई राज्यो में पुलिस प्रशासन, चिकित्सा अधिकारी, सफाई  कर्मचारी व अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि जोकि कोविड 19 की इस जंग में जनता को बचाने के लिए अपनी प्राण गवा कर शाहिद हुए है ऐसे कोरोना योद्धाओ के लिए उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने भारत सरकार द्वारा उनकी अनुपस्थिति में उनके परिजनों को सम्मानित किया जाने के साथ सरकारी नौकरी दिया जाना व 25-25 लाख की अनुदान राशि राज्य की सरकारों द्वारा दिये जाने की मांग की है।


इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा कोविड -19 की इस जंग मे डॉक्टर, चिकित्सा कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एक सच्ची निष्ठा के साथ जनता को जागरूक कर लॉकडाउन का पालन करा रहे है ऐसी स्थिति में राज्य के बहुत से शहरों में ऐसे कोरोना योद्धा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वाह करते हुए शहीद हुए है ऐसे कोरोना योद्धाओ को शहीद के दर्जे के साथ उनके परिजनों को सरकारी नौकरी व 25-25 लाख की अनुदान राशि दिया जाना न्यायसंगत होगा। उन्होंने यह भी कहा उत्तराखंड के वीर, सपूत, पुलिस जवान संजय कुमार गुज्जर जोकि अपनी ड्यूटी करते हुए शाहिद हुए है उनको शाहिद के दर्जे के साथ राज्य सरकार द्वारा संजय कुमार गुज्जर के परिवार को सरकारी नौकरी व 10  लाख की नही अपितु 25 लाख की अनुदान राशि दिया जाना उत्तराखंड सरकार की और से सराहनीय कदम होगा।