लक्सर: कोरोना संक्रमण के बीच अफवाहों का दौर भी जारी है। हरिद्वार के लक्सर नगर पालिका क्षेत्र स्थित एक नर्सिंग होम में तैनात एक रेडियोलॉजिस्ट को कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह तेजी से फैल गई जबकि लक्सर प्रशासन ने इस अफवाह को सिरे से नकार दिया और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।
लक्सर के अग्रवाल नर्सिंग होम संचालक डॉ का बेटा अंकित अग्रवाल रूड़की में एक नर्सिंग होम में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात है। इसने कुछ दिन पूर्व रुड़की के इकबालपुर निवासी एक व्यक्ति का अल्ट्रासाउंड किया था। बाद में ये व्यक्ति कोरोना पोसिटिव पाया गया जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने अंकित को रूड़की में फैसिलिटी क्वारंटाइन और उसके परिजनों को घर मे ही क्वारेन्टीन कर दिया। लक्सर के प्रभारी एसीएमओ अनिल वर्मा ने रेडियोलॉजिस्ट डॉ अंकित अग्रवाल को कोरोना होने की अफवाह जो सिरे से नकारा है। एसीएमओ का कहना है कि अग्रवाल नर्सिंग होम पूरी तरह से खुला है। नर्सिंग होम संचालक डॉ यशपाल अग्रवाल समेत सभी परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है।
वही लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा का कहना है कि जैसे ही सूचना मिली कि रेडियोलॉजिस्ट अंकित अग्रवाल ने रुड़की में कोरोना संक्रमित का अल्ट्रासाउंड किया था, तुरंत ही सरकार की गाइड लाइन के अनुसार उनको रुड़की में ही फैसिलिटी क्वारंटाइन कर दिया था और उसके परिजनों को लक्सर में होम क्वारंटाइन। इस तरह से अफवाह फैलाना गलत है यदि कही भी किसी के द्वारा अफवाह फैलाने की शिकायत सामने आएगी तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जाएगी।
वही अफवाहों के बीच अग्रवाल नर्सिंग होम सुरक्षा के सभी मानकों का ध्यान रखते हुए इलाज कराने आये मरीजो का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में बैठे डॉक्टरों का कहना है कि सभी मरीजो को अस्पताल में आने पहले मेन गेट पर सैनिटाइज किया जा रहा है। डॉ राकेश अरोड़ा का कहना है कि हॉस्पिटल स्टाफ भी सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा कर रहे है कही कोई लापरवाही नही बरती जा रही है।