हरिद्वार। कोविड 19 की महामारी से भारत देश ही नही अपितु पूरा विश्व समानता के अभाव में है लेकिन उसके बावजूद भी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स घर घर जाकर फेरी के माध्यम से रोज़मर्रा की फ्रूट, सब्ज़ी आम उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रहे है। अज्ञानता की अभाव मे कुछ चुनिंदा देश के प्रतिनिधि आये दिन देश के कई राज्यो में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) फेरी वालो के साथ दुर्व्यवहार व शोषण पर आमद है, आये दिन हो रहे लॉकडाउन की अवधि के दौरान रेडी पटरी फेरी वालो पर अनावश्यक रूप से शोषण के खिलाफ नेशनल एसो. ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शहरी विकास, गरीबी, रोज़गार मंत्री हरदीप सिंह पूरी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से संयुक्त रूप से मांग की देश व प्रदेश में फुटपाथ पर रेडी पटरी फेरी के माध्यम से अपना जीवन व्यापन करने वाले रेडी पटरी लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम के तहत रेडी पटरी वालो को परिचय पत्र व लाइसेंस, कोविड 19 के दृष्टिगत सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने इत्यादि कोरोना से बचने के सभी संसाधन राज्य सरकारों के संरक्षण में उपलब्ध कराने की मांग की वहीं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा पुरानी सब्ज़ी मंडी स्थित रेडी पटरी फेरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों पर फूल बरसाकर कोरोना की इस जंग में इन्हें भी कोरोना योद्धाओ की भांति सामाजिक सुरक्षा के साथ सम्मान दिए जाने की मांग को दोहराया।
कोरोना योद्धाओ की भांति रेडी पटरी फेरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों पर फूल बरसाएं