कोरोनो को आमंत्रण देते लोग, शाम होते ही निकल रहे टहलने, पुलिस बेबस


हरिद्वार। धीरे धीरे जैसे लॉक डाउन का समय बढ़ रहा है और कोरोना जैसी महामारी दबे पांव विकराल रूप लेने की तैयारी में है ऐसे में जनसामान्य जहां सड़कों पर उमड़ रहा है वहीं लगता है जिला प्रशासन और पुलिस की व्यवस्थाओं को ग्रहण लग गया है। लॉक डाउन का पालन सख्ती से नही कराया जा रहा है जिसके चलते लोग गली मोहल्लों एवं सड़कों में बेरोकटोक घूम रहे हैं वहीं आम जनमानस भी इस बात को समझने को तैयार नही की कोरोना देश से गया नही है बल्कि इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिस पर ज्यादा सजग रहने का समय यही है।  
यू तो अभी भी लॉक डॉउन जारी है पर यहाँ हरिद्वार में शाम होते ही ऐसा नही लगता कि कोई ऐसी गंभीर समस्या जिसके लिये पूरे देश को लॉक डॉउन पर रखा गया है। गंग नहर की पटरी आम दिनों की तरह फिर से गुलजार हो रही है मानो इन्हें रोकने टोकने वाली पुलिस कही आराम कर रही हो। गंग नहर पर शाम होते ही टहलने आने वालों की संख्या रोज बढ़ती ही जा रही है इनमें युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों की भी बड़ी संख्या है। लोग इतने बेपरवाह हो चले है कि मास्क तक पहनना उचित नही समझते।दिन में लोगो को रोकने टोकने वाली पुलिस भी मानो अब शाम होते होते थक चली है।