युवा भाजपा नेता और व्यापारी तोड़ रहें नियम, इन्हें नहीं कोरोना का डर
हरिद्वार। लॉक डॉउन में गरीब और असहाय लोगों के लिए सहारा बनी समाजिक संस्थाए यू तो अपनी और से एक अच्छा कार्य कर रही है लेकिन कई ऐसी भी भण्डारे है जहां खाने बनाने में सरकार द्वारा जारी नियमों को ताक पर रखा जा रहा है ताजा मामला ज्वालापुर का है जहां युवा भाजपा नेता भी नियमों को तोड़ता दिखाई दे रहा है।
ऐसा ही एक मामला ज्वालापुर में देखने को मिला जब यहां गरीब और असहाय लोगों के लिए पीछले काफी दिनों से खाने बनाने का कार्य किया जा रहा है परन्तु जैसे जैसे समय बीता प्रशासन और सरकार की और से जारी नियमों की अनदेखी भी शुरू हो गयी। आज एक ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि भण्डारा चलाने के नाम पर मन्दिर में करीब दो दर्जन लोग एक दूसरे से सटे बैठे है और पूजा अर्चना कर रहें है जबकि ना तो उन्होंने मास्क पहने हुए है और ना ही हाथों में गल्पस ही है। बड़ी बात यह है कि शासन—प्रशासन द्वारा मन्दिरों में पूजा अर्चना कराना सख्त मना किये जाने के बावजूद ये सभी मन्दिर में एक साथ पूजा अर्चना करते नजर आ रहें है। हमारा यहां यह उद्देश्य नहीं है कि किसी की भी भावनाओ को ठेस पहुंचे। परन्तु कोरोना से जारी जंग में इस तरह की अनदेखी कही भारी ना पड़ जाए।
बड़ी बात ये है कि क्या खबर के बाद इस पर भी नियमों की अनदेखी करने पर शासन—प्रशासन की तरफ से कार्यवाही होगी।