हरिद्वार के वार्ड नंबर 34 में आंबेडकर नगर में जरूरतमंद लोगो को बांटे जाने वाले राशन में मरा हुआ चूहा निकल आया। लोगो ने इस राशन को लेने से इंकार कर दिया। इसी बीच राशन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए और एक दूसरे पर राशन में मरा हुआ चूहा डालने का आरोप लगाने लगे। इसी को लेकर कांग्रेस सेवादल भी लड़ाई में कूद पड़ी। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रास्तागी लगातार ज्ञापन के माध्यम से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते चले आ रहे है। उनका आरोप कि ज्वालापुर कोतवाल बीजेपी पार्षदों के दबाव में काम कर रहे है इसलिए उन्होंने हरिद्वार सीओ सिटी को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने की मांग की है। सीओ सिटी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस मामले में जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालो में पूर्व पार्षद अशोक शर्मा , कांग्रेस सेवादल के हरिद्वार महानगर अध्यक्ष नितिन कौशिक , इंजिनियर रवि बहादुर आदि शामिल रहे।
मरा हुआ चूहा करा गया बीजेपी-कांग्रेस में जंग , सेवादल ने भी सौंपा ज्ञापन