हरिद्वार। लॉक् डॉउन के कारण आगामी कुम्भ 2021 की तैयारियों पर थोड़े समय के रूकावट जरूर आई थी परन्तु लॉक डॉउन 2 में केन्द्र सरकार द्वारा कुछ अतिआवश्यक कार्यो को जारी करने के आदेश दिए गये थे जिसके बाद कुम्भ के कार्य भी प्रारम्भ कर दिए गये। जिस क्रम में आज मेलाधिकारी दीपक रावत द्वारा मेले के लिए महत्वपूर्ण मार्ग हिल बाईपास मार्ग का अवलोकन किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि कुम्भ मेला 2021 के लगभग सभी कार्य प्रारम्भ हो चुके है और उक्त हिल बाई पास के विषय पर उन्होेने बताया कि चुकी यह मार्ग हरिद्वार में होने वाले मेलों के दौरान बहुत उपयोगी रहता है और इस समय भूस्खलन के कारण बन्द हो रखा है जिसे सुचारू करने के लिए पीडब्लूडी द्वारा 34 करोड़ का प्रस्ताव दिया गया है जल्द ही प्रस्ताव पर कार्य प्रारम्भ कर नियत समय अवधि में कार्य पूर्ण कर लिए जाएगें और कुम्भ में यह मार्ग काफी उपयोगी सिद्ध होगा।
मेलाधिकारी ने हील बाईपास का किया निरीक्षण,पीडब्लूडी ने 34 करोड़ का दिया प्रस्ताव