हरिद्वार। लॉक डॉउन के दौरान अन्य प्रदेशों में फसे उत्तराखण्ड के श्रमिकों को उनके गृह जनपदों की ओर रवाना किए जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी हैं। जिसमें कल शनिवार को उत्तराखण्ड के बाहर के लोगों को भेजा गया था तो आज राजस्थान से उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों को जाने वाले श्रमिकों को राजस्थान से आठ बसों में हरिद्वार लाया गया जहां इन सभी की मेडिकल स्क्रिनिंग किए जाने के बाद इन्हें अपने अपने जनपद की और रवाना कर दिया गया। वहीं उत्तराखण्ड से भी 265 लोगों को राजस्थान भेजा जा रहा है।
रविवार को राजस्थान से चल कर उत्तराखण्ड के अलग अलग जनपदों में जाने वाले 372 श्रृमिकों को लेकर करीब आठ बसे हरिद्वार पहुंची। यहां हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में इन सभी की मेडिकल स्क्रिनिंग करने के बाद उत्तराखण्ड रोडवेज की विभिन्न बसों गढ़वाल और कुमाउ मण्डल की और रवाना किया गया। इस मौके पर नोडल अधिकारी एसडीएम कुसुम चौहान ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा उत्तराखण्ड के लगभग 372 श्रृमिकों को आठ बसों के माध्यम से यहां भेजा गया। जिसमें उधमसिंहनगर के 300, नैनिताल के 72 के अलावा चमोली और चम्पावत के श्रृमिक शामिल थे। जिनकी स्वास्थय विभाग द्वारा स्क्रिनिंग करा कर,इनके ग्रह जनपद भेजा गया है। वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार और गढ़वाल के अन्य जनपदों से राजस्थान जाने वाले 265 लोगों को भल्ला कॉलेज में मेडिकल स्क्रिनिंग के बाद राजस्थान भेजा जा रहा है।