रामकिशन मिशन सेवा आश्रम ने 4000 हाजर परिवारों तक पहुंचाया राशन


हरिद्वार। देश में 25 मार्च से लॉक डॉउन जारी है इस लॉक डॉउन से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले लोगों के लिए प्रदेश सरकार तो अपने स्तर पर कार्य कर ही रही है सरकार के कंधे से कंधा मिलाते हुए कई सामाजसेवी संस्थाए भी आगे आई और इन गरीब और असहाय लोगों के लिए कार्य कर रही है इसी क्रम में ​हरिद्वार के कनखल ​में स्थित रामकिशन मिशन सेवा आश्रम की और से भी करीब 4000 हजार परिवारों को राशन दिया जा चुका है आज शनिवार को आश्रम की और से जिलाधिकारी एवम् एसएसपी हरिद्वार की मौजूदगी में करीब 250 लोगों राशन दिया गया । इस अवसर पर हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने समाज और प्रशासन की मदद करने के लिए रामकिशन मिशन सेवा आश्रम का धन्यवाद किया। वहीं एसएसपी हरिद्वार सेंथिल आबूदई ​कृष्णराज एस. ने भी रामकिशन मिशन सेवा आश्रम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जब जब भी प्रशासन को आवश्कता हुई है रामकिशन मिशन सेवा आश्रम ने बढ़ चढ़ सहायता की है जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र है।