रेड जोन में व्यापारियों ने खोली दुकाने,पुलिस ने बंद करायी


हरिद्वार। रेड जॉन होने के कारण जिला प्रशासन ने आवश्यक सामग्रियों की दुकानें खोलने के आदेश दिए हुए है बावजूद इसके हरिद्वार शहर में कुछ दुकानदार लॉक डाउन का उलंघन करते दिखाई दिए। हरिद्वार के पॉश इलाके माने जाने वाले रानीपुर मोड़ पर कुछ लोगो ने सुबह होते ही कपड़ों के शोरूम खोल लिए। आदेशों के विपरीत दुकानें खुलने की सूचना पर पुलिस विभाग हरकत में आया और सीओ सिटी के निर्देश के बाद सभी दुकानों को बन्द करा दिया। सीओ सिटी अभय कुमार सिंह ने बताया कि केवल अति आवश्यक सामग्रियों की दुकाने खुलने के आदेश है, इन आदेश के विपरीत दुकाने खोलने वाले लोगो को अभी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया गे यदि फिर भी इनके द्वारा नियमो का उलंघन कर दुकाने खोली गई तो इनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।