हरिद्वार। कोरोना वाइरस के चलते देश में लॉक डॉउन जारी है और इसके चलते आज देश भर में करोड़ों लोगों के सामने पेट भरने के लिए मुट्ठी भर अनाज का भी संकट पैदा हो गया है संकट के इस समय मे लाखों जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए बड़ी संख्या में लोग सामने आ रहे है ,जिसकी जो सामर्थ्य है वो उसके अनुरूप जरूरत मंदों की सहायता कर रहा है
ऐसी ही एक संस्था है संकल्प प्रकाश संस्था। हरिद्वार के युवाओं द्वारा चलायी जा रही यह संस्था पिछले 36 दिनों से शहर में गरीब व असहाय लोगों को खाना देने का कार्य कर रही है। प्रकाश संस्था के अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा का कहना है कि आज संस्था को यह कार्य करते हुए 36 दिन हो गए है और लगभग 1500 लोगों से हमने भोजन वितरण का कार्य शुरू किया था जो आज प्रतिदिन 5 हजार पर पहुच चुका है 36 वा दिन है और चौथे दिन ही यह संख्या 4 हजार पहुच गयी थी ,रोजाना हम पांच हजार लोगों का पका हुआ भोजन बनाकर वितरण करते है अनेक अनेक जगह पर ,सुकहा राशन की हमारे पास किट है जो दस दिन के लिए चार आदमियों के लिए पर्याप्त है वो हम लगभग तीन सौ से साढ़े तीन सौ किट वितरित कर चुके है वहीं संस्था के कन्हैया खेवड़िया का कहना है कि संस्था द्वारा बनाए जाने वाला भोजन काफी हाइजैनिक तरीके से बनाया जा रहा है। सभी लोग मास्क,गल्पस पहनने के साथ साथ फिजिकल डिस्टेंस का पूरा खयाल रख रहें है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य है कि पंक्ति में खड़ा हुआ आखिरी व्यक्ति चाहे वो झुग्गी झोपड़ी का रहने वाला हो किसान हो मजदूर हो गरीब हो उसके चेहरे पर मुस्कान लाना है ।
वहीं दूसरी और एक संस्था रामनाम विश्व बैंक समिति जो लॉक डॉउन के दौरान गरीब और असहाय परिवारों को कच्चा राशन बाट रही है। इस समिति के सदस्य सुमित तिवारी का कहना है कि लॉक डॉउन के दौरान उनकी संस्था द्वारा जरूरत मंद लोगों को घर का राशन दिया जा रहा है ताकि किसी भी गरीब और असहाय परिवार में खाने की कमी ना हो।