हरिद्वार। लॉक डाउन के कारण उत्तराखण्ड में फंसे अन्य राज्य के प्रवासियों को उनके राज्यो में भेजने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी। हरिद्वार में आज ग्यारह बसों के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 204 लोगो को उनके गंतव्य की ओर भेजा गया।
हरिद्वार से रवाना किए गये यात्रियों के विषय में बताते हुए सीटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि हरिद्वार में लॉक डॉउन के दौरान छह राहत शिविरों में रह रहें अन्य प्रदेशों के यात्रियों को आज 12 गाड़ियों में 203 लोगों को उत्तर प्रदेश भेजा गया है। ऐसे ही हरिद्वार की अन्य तहसीलों से भी गाड़िया गयी है जिनकी कुल संख्या लगभग 30 है।
वहीं दूसरी और हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील से भी 181 लोगो को यू पी के अलग अलग हिस्सों में भेजा गया है। इन सभी लोगो को पहले लक्सर से उत्तराखंड के बॉर्डर तक बस के माध्यम से भेजा जाएगा। उसके बाद से क्रमानुसार यू पी की बसों द्वारा सबको जो जहाँ का रहने वाला है उसको उसी हिसाब से बॉय रोड भेजने की व्यवस्था की गई है। जिला प्रसाशन , स्वास्थ्य व पुलिस महकमे की सघन जांच व स्क्रीनिंग के बाद इन्हें रवाना किया गया। अधिकारियों के अनुसार ये लोग लॉक डाउन के बाद जनपद के विभिन्न राहत शिविरों में ठहराए गए थे, ग्रह मंत्रालय व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के तहत ही इन्हें भेजा जा रहा है।
इस बाबत लक्सर उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि शासन द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है पहले चरण में उत्तर प्रदेश के लोगों को ही भेजा जा रहा है इन लोगों को उत्तराखंड के बॉर्डर तक पहुंचाया जाएगा उसके बाद बॉर्डर से यू पी की दूसरी बसों द्वारा इनके गंतव्य तक इनको पहुंचाया जाएगा। इन लोगों के रास्ते में खाने पीने की व्यवस्था के लिए इनको भोजन की व्यवस्था कर दी गई है।