हरिद्वार। मन्दिर—मस्जिद बैर कराते मेल कराती मधुशाला, कुछ इन्ही लाइनों को चरित्रार्थ करती आज की तस्वीरें। जी हां आज मंगलवार को लॉक डाउन के सवा महीने बाद हरिद्वार जनपद में भी शराब की दुकाने खोल दी गयी। जिला प्रसाशन के आदेश के बाद खोली गई इन दुकानों में सुबह से ही लम्बी लम्बी कतारे देखने को मिली। शौकीनों का उत्साह इतना था कि जैसे ही ठेके का शटर खुला सभी ने सीटीयों—तालियों बजानी शुरू कर दी। यंहा के रानीपुर झाल, बहादराबाद,जगजीतपुर ,कांगड़ी सहित सभी ठेको के बाहर यही हाल रहा। वहीँ सोसल डिस्टनसिंग का अनुपालन ढंग से हो इसके लिए पुलिस प्रसाशन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा। कालाबाजारी न हो इसके लिए हर शराब विक्रेताओ को पर व्यक्ति दो बोतल बेचने के ही आदेश जारी किए है। अधिकारियों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है | वन्ही सवा महीने बाद पीने के शौकीनों में खासा उत्साह नजर आया। सुबह से ही लम्बी कतारो में लगे लोगो का कहना है कि बहुत समय से इसका इंतजार था अब दुकाने खुलने से उनकी तड़प ख़त्म हुई है |
सवा माह बार खुली मधुशाला, शौकीनों ने सीटी—ताली बजा कर उत्साह दिखाया।