सीनियर सिटीजन की मदद को विशेष अभियान चलाये राज्य सरकारें: संजय


हरिद्वार। भारत सरकार के निर्देशन में देश के सभी राज्य सरकारों द्वारा दैनिक मजदूरी के श्रमिकों को अपने-अपने राज्यों में लाने के लिए देश की सभी राज्य सरकारों द्वारा सार्थक पहल की जा रही है लेकिन अभी भी बहुत से क्षेत्रों में सीनियर सिटीजन बुजुर्गवार जिनकी आयु 75 से 85 वर्ष की है ऐसे बुजुर्ग सीनियर सिटीजन को शासन प्रशासन द्वारा व सामाजिक संस्थाओं को भी कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन के अवधि के दृष्टिगत दूध भोजन इत्यादि रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए आगे आना चाहिए। 


देश प्रदेश में सभी सीनियर सिटीजन  बुजुर्ग वार की मदद के किये जाने के लिए विशेष अभियान की राज्य सरकारों से मांग करते सामाजिक कार्यकर्ता संजय चोपड़ा ने कहा धर्मनगरी हरिद्वार में बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जो गंगा किनारे घाटों पर है व कई धर्मशाला, आश्रम, मठ मंदिरों के बाहर ऐसे वृद्ध महिला व पुरुष देखे जा सकते हैं जिनको कोविड-19  से बचाव के इस अभियान में सादगी के साथ मुख्यधारा से जोड़ कर हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा बहुत सी संस्थायें व राजनीतिक दल ऐसे क्षेत्रों में राहत सामग्री बांट रहे है जहाँ मांगने वालों का पहले से ही लाइन लगी हुई  है लेकिन वस्तु स्थिति को दृष्टिगत रखा जाए तो बहुत से क्षेत्र ऐसे है जहाँ पर देश विदेश से आये वृद्ध, बुज़ुर्ग वार जिनके परिवार के लोग स्वयं उनको यहाँ पर इस दयनीय हलात में छोड़कर चले जाते है ऐसे स्थिति को समझते हुए राज्य सरकार को विशेष टीम गठित कर सीनियर सिटीजनो को राहत सामग्री के साथ-साथ मास्क, सैनिटाइजर व कोविड-19 की महामारी से बचाव के सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाने के लिए उचित प्रबंधनो के साथ आगे आना चाहिए।