ताऊ की हत्या में भतीजे गिरफ्तार, बाप अभी भी फरार


हरिद्वार: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मखियाली खुर्द गाँव मे हुई हत्या का खुलासा हो गया है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने ये खुलासा किया है। हत्या में शामिल दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है जबकि तीसरा आरोपी फरार है। 
लक्सर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात ने बताया कि 09 मई को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मखियाली खुर्द गाँव में कामिल और मुर्सलीन दोनों सगे भाइयों में जमीन को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना गहरा कि मुर्सलीन ने अपने बेटों के साथ मिलकर कामिल को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर ही कामिल की मौत हो गई थी। हत्या कर तीनो बाप बेटे फरार हो गए थे। तब से ही पुलिस टीम इनकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच लक्सर पुलिस जो सूचना मिली कि हत्यारोपी सोलानी पुल के पास खड़े है और कही भागने की फिराक में है। पुलिस ने जाल बिछाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक मुरसलीन के पुत्र है और दोनों ने कामिल की हत्या की बात कबूल की है। इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे भी बरामद कर लिए है। वही उन्होंने कहा कि इनके साथ हत्या में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।