हरिद्वार। उत्तराखंड के प्रवासियों से भरी तीसरी श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन आज गुरूवार को हरिद्वार रेलवे पहुँची जहाँ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। इस ट्रेन में 1341 कामगार सवार थे जो कर्नाटक के अलग अलग जिलों में कामकाज करते है। रेलवे स्टेशन पर इनके रजिस्ट्रेशन के बाद बसों द्वारा इनके गृह जनपदों को रवाना किया गया।
इसमें सबसे ज्यादा कामगार टिहरी जनपद के है। रेलवे स्टेशन पहुंचते ही इन कामगारों ने उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री के समर्थन में नारेबाजी की। इन कामगारों ने कहा कि लॉक डाउन हो जाने से उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा , यदि उत्तराखंड सरकार उन्हें यही पर रोजगार मुहैया करा दे तो उन्हें इस तरह बाहर रहकर काम नही करना पड़ेगा।
हरिद्वार एडीएम केके मिश्रा ने बताया कि हरिद्वार जनपद के कामगारों की स्क्रीइनिंग रेलवे स्टेशन पर ही की जा रही है इनमे से संदिग्ध लक्षण पाए जाने वाले लोगो को मेला अस्पताल में बने कोविड सेंटर भेजा जा रहा है। बाकी जिलों के रहने वाले कामगारों की स्क्रीनिंग के उनके गृह जनपदों की सीमा पर की जाएगी और इनकी रवानगी से पहले इनके खाने पीने की सभी व्यवस्था भी उनके द्वारा कर दी गई है।