हरिद्वार: प्रवासियों के उत्तराखंड पहुँचने के बाद राज्य में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को एक दिन में ही 72 लोगो मे कोरोना की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। अब उत्तराखंड के कोरोना का आंकड़ा 244 हो गया है। सबसे ज्यादा मरीज 45 केवल नैनीताल जिले में मील है बाकी जानिए किस जिले में शनिवार को कितने मरीज मिले....
देहरादून8, हरिद्वार1, नैनीताल55, उधमसिंहनगर3, रुद्रप्रयाग3, और पौड़ी गढ़वाल में 2 लोगो मे कोरोना की पुष्टि हुई है।