लक्सर-रुड़की मार्ग के निर्माण की फिर उठी माँग, सेवादल ने सौंपा ज्ञापन


देहरादून: लक्सर में विकास कार्य करवाने की माँग को लेकर काँग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शहरी विकास मंत्री से कई माँग की गई जिसमें से प्रमुख माँग है लक्सर रुड़की मार्ग का शीघ्र निर्माण कराया जाए। काँग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी का कहना है कि खस्ताहाल पड़े इस मार्ग में इतने गड्ढे है जिनकी वजह से कई लोग हादसों के शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके है। बावजूद इसके इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया। इसके साथ ही ज्ञापन के माध्यम से शहरी विकास मंत्री से लक्सर में बसेड़ी रॉड स्थित आर्य समाज मंदिर के सामने तालाब के सौंदर्यीकरण किये जाने, कुम्भ मेले के बजट से बनने वाले स्थाई बस स्टैंड के शीघ्र निर्माण किये जाने की माँग भी गई है। शहरी विकास मंत्री ने जल्द ही इन मांगों पर विचार करने आश्वासन दिया है।आपको बता दे कि लक्सर रुड़की मार्ग की हालत इतनी बदतर हो गई कि यहाँ सड़क गड्ढो में तब्दील हो गई है, आएदिन लोग हादसों का शिकार होते है। कइयों को इस मार्ग पर अपनी जान तक गंवानी पड़ी। लक्सर से लेकर रुड़की तक धरने प्रदर्शन यहाँ तक कि शोशल मीडिया के माध्यम से इस मार्ग के निर्माण की माँग की गई। मगर इसके बावजूद शासन प्रशासन के कानों पर जूं तक नही रेंगती। कई साल से बदहाल पड़े इस मार्ग को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की हास्यप्रद पोस्ट तक की जाती है, लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं होती। अब देखना होगा कि सेवादल के ज्ञापन के बाद कब तक इस मार्ग का निर्माण शुरू हो पायेगा।